छोटे children and girls बच्चे और बच्चियों हंसी की मासूमियत और मन मोह लेने वाली मुस्कान Smile को देखते ही दिल में आने वाली सुकून की भावनाओं को कोट्स (Baby Smile Quotes) के माध्यम से आपके सामने हिंदी (Hindi) में प्रस्तुत किया जा रहा है,
जो की आपके बच्चे को हसने से रोकने वाक्ने की गलती से बचने और बच्चो को साते खेते हुए जीवन को बढ़ावा देने और मुंकि मासुनियत को समझते हुए, उनके सच्चे हसि को पहचानते हुए उनके साथ आपको भी हसने के लिए प्रेरित करेगा, और
आपको अपने बच्चे के साथ अपने पुरे परिवार के साथ हस्ते हुस्कुराते रहने के लिए प्रभावित करेंगे, आपको इसका आनंद लेना चाहिए और अपने दोस्त मित्र और सभी के साथ साझा करते हुए उनको भी अपने बेबी के चेहरे पर मुस्कान बनाने का प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए,
मासूम बच्चे की मुस्कान (Innocent Baby smile)
छोटे छोटे बच्च कभी कोई पॉलिटिक्स या फिर किसी को अपनी फिलिन छुपाने के लिए नहीं मुस्कुराते है!
वो तो बस अपने मन के मालिक होती है उनका मन प्रसन्न होता है तो वो मुस्कुराने लगते है हसने लगते है! जीवन का आनंद लेने लगते है, बच्चो की मुस्कान हमेशा मासूम होती ही,जो कभी फ़रेब या किसी और चीज़ो में आकर मुस्कराते नही है क्यों उनको तो फ़रेब या फेक जैसी चीज़ों से सामना ही नहीं हुआ होता है वो तो बेकसूर होते है, और हम सभी को अपने बच्चो को हमेशा खुश रखने का प्रयास करना चाहिए क्यों की ये उनका अधिकार है उनसे हमें समझदारी की उम्मीद एक बड़े जैसे लोगो की तरह नहीं करना चाहिए,
Don’t be the enemy of your child’s smile
अक्सर लोगो को लगता है! की बच्चो को अगर बचपन में उसके ऊपर दबाव नहीं बनाएंगे तो वो हाथ से निकल जायेगा!, ऐसे सोच के करना बच्चो के ऊपर दबाव बनाना शुरू कर देते है! एक छोटी सी गलानि और नादानी पर उसको प्यार से समझने के बजाये उसे डांटने लगते है! उसको ये सोच कर छोड़ने के बजाए, की वो बच्चा है नादाँ है,
वो उससे समझदारी की उम्मीद करते है! और उसको कुछ समझने में मदद करने के बजाये उससे खुल के जीने में अवरोध उत्पन्न करते है! उसको ख़ुशी से जीने नहीं देते है, और ये बड़े लोग होते है खुद को समझदार समझते है! अपने बच्चे को सही संस्कार देने के बारे में ज्यादा सोचते है
वही अपने बच्चे के दुसमन बन जाते है! उसके दोस्त बन कर उसको सही और गलत में फर्क समझा कर उसको सही राह दिखने के बजाए,! उसको खुद से सब समझना चाहिए! सोच कर उसकी गलतियों से नाराज होने लगते है जो कि पूरी तरह से गलत होता है,
Be your Baby’s friend and also the reason for his smile
बच्चे तो अभी इस दुनिया को देखना शुरू करते है, उनको अपने करीबियों से ही ज्ञान मिलता है! जिस माहौल में वो रहते है, वैसा ही उनका विकास होता है! तो उनको सही माहौल देने सही संस्कार देना फिर उनसे समझदारी की उम्मीद करना चाहिए,
उनके हसते चेहरे को उदास करने का कारण नहीं बनना चाहिए!, उनकी मासूम मुस्कान पर पाबंदियां नहीं लगाना चाहिए उनको खुल कर हस्ते खेलते हुए जीवन जीने का मौका देना चाहिए,
बच्चे की हसी उनके मुस्कान को मासूमियत को समझते हुए डेली इंस्पिरेशन बोर्ड आपके सामने हिंदी (Hindi) में बेबी स्माइल कोट्स (Baby Smile Quotes) प्रस्तुत कर रहा है, ताकि अपने बच्चों को समझने से पहले आप भी कुछ जरुरी बाते समझ सके, और उनको मुस्कुराने के आजादी देते हुए आप भी मुस्कुरा सके.
Baby Smile Quotes in Hindi
1. “बच्चों के चेहरे पर मासूमियत हमेशा उनके ईमानदार मुस्कान में झलकती है,
The innocence on children’s faces is always reflected in their sincere smiles,
2. “अपने तो शरारत करने करते चलाकि खिख लिया है वो तो अब भी शरारती बच्चा है, उसकी मुस्कान अभी भी सच्चा है,
He has started doing mischief to himself that he is still a mischievous child, his smile is still true,
3. “छोटे छोटे होठो से मुस्कुरा कर बड़े बड़े विद्वानों का दिल जीत ले ऐसी है इस बच्चे की नादान हसी.
Winning the hearts of big scholars by smiling with small lips, such is the innocent laughter of this child.
4. “इस दुनिया में कुछ भी इतना सच्चा नहीं जितना बच्चे की मुस्कराहट और इससे कोई अच्छा नहीं.
There is nothing so true in this world as much as the child’s smile and no good.
5. “आँखों में निडर और चेहरे पर बेहतरीन चमक है और होठों पर सच्ची मुस्कान तो समझ लेने ये नहीं है कोई आन बान शान ये है आपके अपने बच्चे की पहचान,
There is a great glow on the eyes and the face is a true smile on the lips, it is not to understand that there is no one.
Daily Inspiration Board :-
अपने बेबी की हसी को देख कर आपके चेहरे पर जो मुस्कान आती है! उन भावनाओं को शब्दों में डाल कर आपके लिए बेबी स्माइल कोट्स (Baby Smile Quotes) आपके सामने हिंदी (Hindi) में जो डेली इंस्पिरेशन बोर्ड ने पेश किया था,! हमारी टीम को आशा है! की आप सभी को पसंद आया होगा आपके अपने भावनाओ के लिए आपको नए नए शब्द मिल पाया होगा,
इन शब्दों का इस्तेमाल कर के अपने अपने बच्ची को या अपने काबियो को अपनी भावनाए बताया होगा,! साथी खुद को अपने बच्चे के ऊपर इतनी कम उम्र में उनसे समझदारी की उम्मीद दिखाते हुए! उन पर दबाव नहीं बनाया होगा, दबाव बनाने से खुद को रोका होगा!, और अपने आस पास सभी को अपने बच्चो के साथ बच्चो जैसा और उनके साथ दोस्त बन कर रहने के लिए प्रोत्साहित किया होगा,
बजाये इसके की उनको अच्छी संसकार देने की चाह में उनकी खुशियों को दबा कर उनको खुल कर जीने से रोक कर गलत समय पर उनसे समझदरी की अपेक्षा करे!, उनको खुल कर जीने दे मुस्कुराने दे एक समय आएगा जब वो गलत राह पर जायेंगे,! तो उनको प्यार से समझाने की जरुरत पड़ेगी,! तब तक आप उनके साथ दोस्तों की तरह पेश आए! और खुब भी अपने बेबी के साथ मिल कर मुस्कुराये, खुशहाल जीवन बिताए,
इसे भी पढ़ें:-
- Loser Quotes
- Mask Quotes
- Perfection Quotes
- Surprise Quotes
- Shadow Quotes
- Will Power Quotes
- Life Goes On Quotes
- Avoiding quotes
- Loser Quotes
- Broken Trust Quotes
- Dont Expect Quotes
- Rakhi Quotes
- Raksha Bandhan Quotes
- Waiting For You Quotes
Inspirational DeskTops, Jobs Desktops!, News DeskTops!, News Here, Daily Shopping Board, SideHere.com, IFSC Codes Side Here,
The post Baby Smile Quotes in Hindi | Adorable Innocent Smile Like Priceless appeared first on Daily Inspiration Board.