На информационном ресурсе применяются рекомендательные технологии (информационные технологии предоставления информации на основе сбора, систематизации и анализа сведений, относящихся к предпочтениям пользователей сети "Интернет", находящихся на территории Российской Федерации)

Daily Inspiration Board

3 подписчика

Karma Quotes in Hindi | कर्म ही पूजा है, जैसी करनी वैसी भरनी

कर्मा (Karma) की महत्ता को बेहतर तरीके से कोट्स Quotes के माध्यम से हिंदी Hindi में आपके सामने प्रस्तुत किया जा रहा है! जिससे आपको कर्म प्रधान के महत्व का बारीकी से समझ हो सके, जीवन में कोई भी काम करने से पहले उसके लाभ और हानि और उसे वापस मिलने वाले रिजल्ट के बारे में विचार करने की प्रेरणा मिल सके,

कर्म ही पूजा है, जैसी करनी वैसी भरनी आप जो करेंगे आपको वही मिलेगा इस तरह की तमाम बातें और कहावतें तो आप सभी ने अपने जीवन में सुनी ही होगी कभी अपने बड़ो से तो कभी अपने बराबर वालों से तो कभी अपने छोटों से भी मगर सुना तो जरुर ही होगा आपने और ये पूरी तरह सही है!

कर्मा वापस मिलता और उतने देर बाद ही मिलता है जितने देर बाद मिलना चाहिए!

कर्म ही पूजा है | Law of karma quotes in Hindi

हम सभी को सब्र और और सरलता से किसी भी काम को अंजाम देना चाहिए, और ये सोच कर करना चाहिए कि इसका अंजाम आपको जरूर मिलेगा अगर आप किसी के प्रति अच्छी भावना के साथ काम करेंगे तो वापस आपके साथ भी अच्छा ही होगा, लेकिन किसी के प्रति बुरा भावना रखना आपको वापस बुराइयां ही देगी,

लोग अपने साथ तो अच्छा करे सभी ऐसा उम्मीद और आशा लिए बैठे होते है! मगर दुसरो के लिए कुछ करते समय इस बात को भूल जाते है! की वो भी एक इंसान है! वो भी अपने प्रति अच्छी चीज़ों की आस लगा कर बैठा होगा,! और उसके प्रति अपने गुस्से और किसी और मन मुटाव के कारण बुरा बर्ताव कर देते है! जिसे वो हक़दार सिर्फ आपकी नजरो में होता है भगवान या रियलिटी के नजरो में नहीं,

इस लिए हमे अपने भावनाओं या मूड के हिसाब से नहीं बल्कि उस इंसान के कर्म और वो जिस चीज़ का हक़दार है! एक तीसरे इंसान के नजरिये से उस तरह का काम उसके साथ करना चाहिए!, ये उसके साथ भी अच्छा होगा और इसको करने के बाद आपको वापस रेतुर्न गिफ्ट भी अच्छा ही मिलेगा,! जिसे आप कर्मा भी कह सकते है! ऐसे ही रियलिटी और आपके द्वारा किये गए कर्म से मिलने वाले कर्मा को आपकी नजरो में हाईलाइट करने और,! आपको उदहारण और कोट्स Karma Quotes के माध्यम से बेहतर तरीके से परचित करवा कर अच्छे कर्म करने की आदत बनाने को प्रेरित करने वाले कर्मा कोट्स Karma Quotes आपके सामने हिंदी Hindi में प्रस्तुत कर रहा है डेली इन्स्पीरेशन बोर्ड की टीम,

Karma Quotes in Hindi


1. “आप जो कहते है वो लोगो को दिखाई नहीं देती और ना ही सुनाई भी देती है पर जो आप करते है वो दिखाई भी देती है और अपना निशान भी छोड़ती है,

2. “कर्मा आता है इसको बिना मिले कोई इस दुनिया से नहीं जाता है!, जो पेड़ लगाया है उसका फल वो जरुर खाता है,

3. “जो समय की कदर करते है वो हर समय अच्छे कर्म करके अपने लिए अच्छे कर्म का निर्माण करते है,

4. “अगर अपने किसी का बुरा कर दिया है! तो अब आपको अपनी बारी का इंतज़ार ज़रूर करना चाहिए, क्यों की ये वापस आयेगी ही

5. “कर्मा एक ऐसा पकवान है जो पकाना नहीं पड़ता वो पका पकाया हमेशा आपके सामने आने को तैयार होता है,

6. “कर्म जो आपने किया है उसकी माफ़ी आपको भगवान भी नहीं दे सकते क्यों की ये उनके अधिकार क्षेत्र से भी ऊपर है

7. “अपने यदि काम अच्छा किया है तो परिणाम किसी दूसरे के पक्ष में नहीं जाने वाला यही सृष्टि का दस्तूर है यही कर्मा है,

8. “नकारात्मकता आपके चारो तरफ सकारात्मकता तो नहीं फैला सकता इसको मिटाने के लिए आपको सकारात्मकता ही बढ़ाना और अपने चारो तरफ़ बनाना होगा,

9. “आपके रास्ते के ठोकर ये याद दिलाते है !की संभल के चलो जीवन बहुत खुबसूरत मिलेगा और जीवन के अच्छे मौके का इंतजार सब्र से करो इसका फल मीठा मिलेगा,

10. “अपने आपको ऐसे तरीके से तैयार करिये की किसी भी समय आप किसी भी जरुरत मंद व्यक्ति के काम आ सके,

Bad Karma Quotes in Hindi :-

11. “नेकी करने के बाद भले ही आपको कुछ प्राप्त तुरंत ना हो,! मगर आपकी रातों की नींद बहुत सुकून भरी होने वाली है,

12. “किसी से बदला लेने के लिए आपको किसी का बुरा करने पर विचार करने में समय बर्बाद नही करनी चाहिए क्यों की ये उसको किये गए कर्म है जो उसे जरूर मिलेगा

13. “आप वही गन्दगी से ग्रसित होते है जो आपके अन्दर से निकल कर आपके चारो तरफ फ़ैल रहे है!

14. “दूसरा कोई भी आपको वही देता है जो अपने उसको दिया है पहले से या फिर अपने जो उनको देने का संकेत दिया है पहले से,

15. “कर्मा बनाने से पहले आपको बहुत ही सावधानी रखने की जरुरत है ये आपको नेक और अनेक हिस्से में डाल सकत है,


Daily Inspiration Board :-

आपके अपने कर्मों Karma को सुधार कर अपने लिए अच्छे भविष्य और भविष्य में मिलने वाले कर्म का परिणाम अच्छा करने को ले कर सकारात्मक सुझाव और प्रेरणा देने वाले कर्मा कोट्स karma quotes हिंदी Hindi में आपको पसंद आये होंगे ऐसा डेली इन्स्पीरेशन बोर्ड को उम्मीद है,

की अब आप अपने द्वारा किये जाने वाले कार्य जिससे दूसरों का हित या अहित जुड़ा होगा उसके परिणाम और उसके बाद उसे आपको वापस मिले वाले परिणाम पर पूरा ध्यान देते हु अच्छे काम करने को प्राथमिकता देते हुए सभी के लिए अच्छी भावना राखंने में कामयाब होंगे,

खुद भी और अपने आस पास सभो को कर्मा का महत्ता समझते हुए एक बेहतर जीवन बिताने को प्रेरित कर उनको भी खुशहाल जीवन जीने की कला सिखाएंगे, क्युकी कर्मा वापस आता है आप या कोई इससे बच नहीं सकता अच्छे कर्म करिये अच्छा परिणाम वापस लीजिए अच्छे से सुखद जीवन जी लीजिये,

और आपके मन में कोई विचार या सुझाव हो तो बिना झिझक उसे आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है! अपने सवाल और संदेह को हमारे साथ साझा कर सकते है! हमारी टीम आपके द्वारा मिले हर सुझाव को गंभीरता से लेता है! और आपके हर सवालों का जबाब दे कर आपके सभी संदेह को दूर करने का प्रयास करता है

इसे भी पढ़ें:-


Inspirational DeskTopsJobs Desktops!News DeskTops!, News HereDaily Shopping BoardSideHere.comIFSC Codes Side Here,


The post Karma Quotes in Hindi | कर्म ही पूजा है, जैसी करनी वैसी भरनी appeared first on Daily Inspiration Board.

Ссылка на первоисточник
Рекомендуем
Популярное
наверх