На информационном ресурсе применяются рекомендательные технологии (информационные технологии предоставления информации на основе сбора, систематизации и анализа сведений, относящихся к предпочтениям пользователей сети "Интернет", находящихся на территории Российской Федерации)

Daily Inspiration Board

3 подписчика

Waiting For You Quotes in Hindi | Desperately waiting for someone special

किसी खास (Someone special) का बेसब्री से इंतज़ार (Desperately waiting) करते हुए आने वाले भावनाओं को बेसब्री से सब्र में बदलने और उस इंसान की खास होने के साथ साथ उसके इंतज़ार के बाद भी उसको खास जताने और उनके एहमियत को बताने में मददगार हिंदी (Hindi) में वेटिंग फॉर यू कोट्स (Waiting For You Quotes) आपके सामने पेश है!

, जिससे आप उनको बोल सके कि मैं तुम्हारा कब से इंतज़ार कर रहा हूँ तुम मेरे लिए कितने ख़ास हो,

जो आपको अपने किसी खास को अपने खास अंदाज में उसके इंतज़ार में बिताए पलों को जाहिर करते हुए उसको आपकी एहमियत बताने में योगदान देगा, आपको इसका आंनद लेना चाहिए उनका इंतज़ार करते करते,


About waiting someone special with patiently in Hindi

जब कोई खास होता है तो उसका इंतज़ार भी खास बन जाता है!, और सच कहें तो वही सबसे ज्यादा इंतज़ार भी करवाते है!, क्यों की हम उसका इंतज़ार ही कभी करना पसंद नही करेंगे,! जिसे हम नापसंद करते हो जिसकी कोई अहमियत ना हो हमारे लिए जो इसका हक़दार ना लगता हो,

मगर जिसकी अहमियत खास होती है हमारे लिए उसका इंतज़ार भी हम सभी बेसब्री से करते है!, और सोचते है की वो इंसान कितना जल्दी आ जाये हमारे सामने उसको देखने में सब्र नही रख पाते है,

उसके आने के इंतज़ार करते बस करते चले जाते है!, और लबों पर मुस्कराहट लिए मन ही मन घबराते है!, की पता नही वो कब आयेगा पता नहीं मैं कब उसे देख पाउँगा पता नहीं उसको मुझसे मिल कर कैसा लगेगा और पता नही वो आभी रहा है! या नहीं तमाम बातें कई बार सोच सोच कर गुस्सा भी जताते है,

मगर दिल में प्यार और आँखों में इंतज़ार लिए फिर से वही रुक जाते है!, मगर जब वो आता है सामने तो मुँह से कुछ आवाज तक नहीं आते है! शिकायत तो बहुत करनी थी पहले पर सब भूल जाते है!, कहना बहुत कुछ था उनसे मगर बस उनकी बातों में ही खो जाते है,

ऐसा एहसास ही किसी खास के लिए आते है, और मन तो था!, की उनको बताये की हम तुम्हारा कितना बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे मगर कहने के बजाये उनके साथ उस लम्हो को ख़ुशी ख़ुशी बिताते है,

My eyes waiting for you

ऐसे ही भावनाओं को बढ़ावा देते हुए उनका कदर करते हुए उस इंसान को अपने दिल की बात बताने को प्रेरित करने और उनको अवगत कराने की मै तुम्हारा कितना इंतज़ार कर रहा था, कब से इस बात को बताने में मदद करने के उद्देश्य से आपके लिए हिंदी (Hindi) में वेटिंग फॉर यू कोट्स (Waiting For You Quotes) प्रतुत किया है जिसका आपको आनंद लेना चाहिए,


I m here waiting for you quotes in Hindi


1. “तुम्हारी इंतज़ार में मन बहुत घबराता है मगर फिर भी तुम आओगे उम्मीद नजर आता है, बेसब्री की हदें पार हो जाता है, पर दिल फिर भी तुम खास हो कह कर चला जाता है,

The mind is very nervous in waiting for you, but still you will come, there is hope, The limits of eagerness are crossed, but the heart still goes by saying that you are special,

2. “आप ही के लिए बैठे थे आँखे बिछाए रहो में, मगर आप तो कही और ही खोए थे दुनिया भुला कर किसी और के बहो में,

We were sitting for you in my eyes, but you were lost somewhere else, forgetting the world and in someone else’s arms,

3. “प्रतीक्षा तुमने बहुत करवाया है मेरे इच्छाओ को मैने अपने अंदर अब दबाया है! क्यों की अब तक तेरी कोई खबर तक नहीं आया है

You have made me wait a lot, I have now suppressed my desires because till now no news of yours has come.

4. “बैठे बैठे शाम हो गया लगता है जीवन के वो दिन चार निकल गया लगता है!, पर अब भी बस इंतज़ार ही तुम्हारा करना ही पड़ता है,

It seems that it is evening in the garden while sitting, that day four of life seems to have passed, but still you have to wait only.

5. “कही भी जाओ कितनी भी दूर निकल जाओ मगर मेरे पास वापस चले आना जब शाम ढल जाये क्यों की मुस्किल हो जाता है मुझे तेरे बिना अपने दिल को लगाना.

Go anywhere, no matter how far you go, but come back to me when evening falls because it becomes difficult for me to attach my heart without you.

My eyes Desperately waiting for you Quotes in Hindi


6. “सोच से बड़ी समंदर है इसलिए उसके बारे में सोचना बंद कर दिया है! मैंने तेरे आने पर ही हम मुकम्मल है इसी लिए तेरे इंतज़ार में बैठना छोड़ दिया मैंने,

There is a bigger ocean than thinking, so I have stopped thinking about it, I am complete only when you come, that’s why I stopped sitting waiting for you

7. “सोच समझ कर बैठाना मुझे तुम अपने इंतज़ार में अगर तुम नहीं आये तो यही बैठे बैठे निकल जायेंगे प्राण मेरे,

If you don’t come waiting for me, then you will leave my life sitting here.

8. “होता नही था इंतज़ार मुझसे किसी और का मगर बहुत कोशिश कर के बैठा था,! तेरे आने के इंतज़ार में मगर इस बार दिल टूट गया मेरा तुम्हारे प्यार में,

I was not waiting for someone else but I was sitting with a lot of effort waiting for you to come but this time my heart broke in your love.

9. “हो गये तुम देख कर पराए ऐसा लगता है जब गए थे तुम मेरे थे! जब आये सदियो इंतज़ार के बाद तो किसी और का हो गए हो ऐसा लगता है.

Seeing you are gone, it seems that when you were gone you were mine, when you have come after waiting for centuries, it seems that you have become someone else’s.

10. “सुधि तो ले लिया होता जिसको छोड़ कर गए थे तुम इंतज़ार में,! आज भी वो बैठ है दुनिया भूल कर तेरे प्यार में,

Tidings would have taken the one you had left in waiting, even today she is sitting in your love forgetting the world,

Daily Inspiration Board :-

आपके अपने किसी खास के ख़ास इंतज़ार के पलो को याद दिला कर उनको उनकी अहमियत और आपके अंदर उफन रही समंदरों को बताने में मदद करने वाला वेटिंग फॉर यू कोट्स हिंदी में जो आपके अपने अंदर ही बसने वाले किसी दूसरे को समझने और उसके इंतज़ार में बेसब्री वाले पल में भी सब्र दिखाने को दूसरों को प्रेरित करने में आप प्रेरक का किरदार निभाएंगे,

अपने आस पास दोस्त मित्र और अपने परिवार वालो को भी अपने खास लोगो के ख़ास अहमियत को सबसे ऊपर रखने और उसको समझने में मदद करेंगे और इस कोट्स का आनंद खुद तो लेंगे उनके साथ भी साझा कर के उनके भी भावनाओ से उनको मिला कर उन्हें सही सब्र प्रदान करेंगे, और खुश खुद भी रहेंगे और उनको भी रखेंगे,


इसे भी पढ़ें:-


Inspirational DeskTopsJobs Desktops!News DeskTops!, News HereDaily Shopping BoardSideHere.comIFSC Codes Side Here,


The post Waiting For You Quotes in Hindi | Desperately waiting for someone special appeared first on Daily Inspiration Board.

Ссылка на первоисточник
наверх