माँ (Maa) की महिमा को बखान करने में में तो दुनिया के सारे शब्द कम पड़ सकते है मगर फिर भी कुछ शब्दों को इकठ्ठा कर के कोट्स (Quotes) में पिरो कर आपके सामने माँ कोट्स (Mother (Maa) Quotes) प्रस्तुत कर रहे है हिंदी Hindi में,
Mother (Maa)माँ की ममता दुनिया की सबसे अनमोल भावना है
माँ (Maa) ही मंदिर है माहि पूजा है!
माँ से बड़ा सृष्टि में कोई नहीं हुआ है माँ शब्द एक ऐसा शब्द है! जो इंसान के जन्म के बाद से नहीं उसके जन्म से पहले ही उससे जुड़ जाता है! और उसके जीवन में हर मोड़ पर घूम के वापस आता है! जब वो किसी ख़ुशी में हो या फिर किसी गम में हो या किसी उलझन में है! जीवन में परम जस्न में हो इन्सान सब भूल सकता है अपने माँ को या माँ शब्द को नहीं भूल पाता है!,जब चोट लगती है तो सबसे पहले उसको अपने माँ की याद आती है!, मुँह से मम्मी, माई, आयी, जो भी वो अपने मातृ को बोलता होता है! वही शब्द उसके मुँह से निकलती है!, दिमाग भले किसी ओर चीजो में उलझ जाये पर दिल हमेशा माँ से जुड़ा रहता है,
माँ बाकि रिस्तो की तरह फायदा नुकसान और इज़्ज़त रेस्पेक्ट सम्मान या फिर समझदार बेहकूफ या फिर किसी और चीज़ो से तुलना करते हुए अपने बच्चे को प्यार नहीं करती
मम्मी तो अपने बच्चे को अपने जिगर के टुकड़े की तरह प्यार करती है! उसके ऊपर आई किसी भी तकलीफ से वो दुखी हो जाती है! खुद नहीं खाती है मगर बेटे अपने बच्चे को भर पेट खिलाती है! खुद जमीं पर सोनी है मगर बच्चे को अपने गोद में सुलाती है! एक माँ ही तो है जो सब भूल कर बस अपने बच्चे के पालन पोषण में खो जाती है,
मगर वही बेटा बड़ा हो कर माँ के ही प्यार को किसी और के प्यार के साथ तुलना करने लगता है! किसी समझदार पढ़ी लिखी लड़की को देख माँ को गवर अनपढ़ और नासमझ समझने लगता है!, और माँ के प्रति प्यार कम कर के किसी और पर मारने लगता है,
Mother (Maa) Quotes in Hindi
1. “माँ ही वो माया है जिसने जन्म दिया है ममता को जिसने जन्म दिया इस जीवन को जिसने सब कुछ किया मगर कभी आने नहीं देती बच्चे की खुशियों के बीच खुद को,
2. “Maa माँ का दर्जा तो भगवान से ऊपर है अगर आप नहीं देते सकते तो आपकी औकात नहीं कि कोई आप उसे किसी तरह से तकलीफ दे सके उसका अपमान कर सके,
3. “जब से होश संभाला है माँ तुझसे ज्यादा प्यार कही नहीं पाया है जब जब भटक गया था जीवन में हर वक्त तुमने ही सम्भाला है
4. “मैंने तुमसे ज्यादा किसी और को दिल में बसा लिया जीवन की रंगीन नजारों को देख जीवन देने वाले को ही भूल गया जब सब लुट गया है तो भी तेरा साथ भी तो छूट गया,
Daily Inspireation Board :-
माँ की ममता और उसका प्यार जो की हमे जन्म से मिलती है बिना कुछ किये बिना कुछ दिए! जिसकी कदर और उसकी वैल्यू समझने के बजाय उसको माँ का फ़र्ज़ समझ कर अनदेख करते रहते है! जिसको दुनिया में सबसे पहले प्राथमिकता देने के बजाय हम सभी उसको आखिर और हमे कही छोड़ कर नहीं जाने वाली ये तो अपनी माँ है कह कर उसको अनदेखा कर देने वाली भावनाओं को झक झोर कर जीवन की सच्चाई को खोल कर माँ की महिमा का सच से परिचय देते हुए आपको अपने माँ की कद्र और उसके प्यार को प्राथमिकता देने को प्रेरित करने वाले मदर यानि म्मा जो शब्द ही अनमोल है उसके तर्ज पर माँ कोट्स आपको पसंद आया होगा,
और इस क्वोट्स को पढ़ने के बाद आपको अपनी माँ की और उसके प्यार की याद आया होगा अगर आप पास है! तो माँ के कदमो में और दूर है! तो फ़ोन पर समय बिताया होगा और माँ का हाल पूछ के उसके चेहरे पर भी मुस्कान लाया होगा,
उसकी अपने जीवन में अहमियत बता कर उसके जीवन को खुशियों से सजाया होगा डेली इन्स्पीरेशन बोर्ड को उम्मीद है की आपने अपने माँ को भगवान से भी ऊपर बिठाया होगा, अपने मूड को सकारात्मक और मजबूत बनाया होगा,
साझा करे – Mother quotes
हम ये भी उम्मीद करते है की इस कोट्स को अपने मित्र क़रीबो दोस्तों और अपने परिवार वालो के साथ साझा कर के उनको भी प्रेरित करने का मूड बनाया होगा, और आपके मन में जो भी बात या विचार इस कोट्स से सम्बंधित आया होगा आपने उसे कमेंट कर के कमेंट बॉक्स में हम तक जरूर पहुचाया होगा,
क्यों की डेली इंस्पिरेशन बोर्ड आपके सभी विचार सुझाव को प्रथमिकता देता है! और आपके सवालो का जबाब दे कर आपके संदेह को मिटाता है और आपकी भावनाओ का सम्मान करता है,
इसे भी पढ़ें:-
- Anniversary Quotes
- Personality Quotes
- Bad Boy Quotes
- Emotional Quotes
- Anniversary Quotes
- Mango Quotes in Hindi
- School Memories Quotes
- Truth of Life Quotes
- Dhoni Quotes in Hindi
- Lord Shiva Quotes
- Quotes on Misunderstanding
Inspirational DeskTops, Jobs Desktops!, News DeskTops!, News Here, Daily Shopping Board, SideHere.com, IFSC Codes Side Here,
The post Mother Quotes in Hindi | माँ Maa की ममता दुनिया की सबसे अनमोल भावना है appeared first on Daily Inspiration Board.