माता पिता Mom and Dad की महत्ता और उनकी प्रभुत्ता को ध्यान में हमेसा बनाए रखने और उनके खुशियो और भावनाओ का सम्मान करने और उनकी जरूरतों को प्राथमिकता देने वाले मॉम डैड कोट्स (Mom and Dad Quotes) आपके सामने पेश है हिंदी (Hindi) में जो आपको अपने जिम्मेदारी का बोध कराने और जिम्मेदार बने रहने को प्रेरित करेगी,
मम्मी और पापा भगवान् का दूसरा रूप होते है! जिसने इस दुनिया को बनाय वो इस दुनिया का ईश्वर होता है!
तो जिसने आपको इस दुनिया में लाया और आपको बनाया वो आपका ईश्वर आपके माता पिता होते है,उनके सम्मान में कमी लाना ईश्वर के सम्मान में कमी करना और ईश्वर के सम्मान में कमी मतलब पाप के भागीदारी होना और पाप के भागीदारी होने मतलब दुःख तकलीफ और परेशानी उलझन को गले लगाना और सुख शांति और समृद्धि से दूर जाना,
Parents also need Love and attention Like a Child
जब हम बच्चे होते है छोटे होते है! तो माँ बाप के बिना नहीं रह पाते क्यों की उनकी जरुरत होती है! हमे सही भोजन और सहीं पालन पोषण करने वाले वो लोग ही होते है और उसकी आदत होती है! मगर जब बड़े होते जाते है इस आदत से दूर होते जाते है! और माता पिता से भी दूर होकर दुनिया के नए रंगीन नजारों में खो कर,
नयी दुनिया बसाने का ख़्वाब लेकर जीवन जीने लगते है!, और जब हमारी जरुरत उनको उनके बुढ़ापे में होती है! तब हम अपने जीवन की व्यस्तता बता कर उनको दूर रखते है!, पर वही जब हमारे बच्चे होते है! तो उनको हर ख़ुशी देने के लिए सारे जरुरी काम तक छोड़ने के लिए तैयार हो जाते है,
तो फिर रुक कर दो मिनट ये क्यों नहीं सोचते कि उनको भी कोई कभी ऐसे ही अपने काम छोड़ छोड़ कर पाला होगा उनके खुशियो के लिए! जीवन को बेहतर बनाने के लिए तभी आज इस काबिल बन पाये है,
हमारा ये मॉम डैड कोट्स (Mom and Dad Quotes) हिंदी (Hindi) में आपके सामने प्रस्तुत करने का उद्देश्य यही है, की आपके अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय अपने माता पिता के लिए निकल कर उनको खुशिया देने के लिए प्रेरित कर सके,
-: Mom and Dad Quotes in Hindi :-
1. “लोग कहते है माँ बाप इश्वर के सामान होते है मगर आप जीवन को समझने की कोशिश करेंगे तो समझ पाएंगे कि यही ईश्वर होते है,
2. “मम्मी पापा जीवन के जन्मदाता जीवन के निर्माता और जीवन के जुगाड़ करता होते है,
3. “जो माँ बाप का नही होता, वो महा पाप का होता है, उसे भीड़ में भी अकेला पन और अकेले में भी सोर सराबा लगता है, उसका जीवन न तो जीने में बेहतर लगता है ना तो मरने में,
4. “जिसने कभी माँ बाप को उसके उम्मीदो के अनुसार नहीं दिया उसको उसकी औलाद भी उसकी उम्मीदों के अनुसार नहीं दे पायेगा.
चाहे औलाद कितना भी लायक हो,
5. “आपके बच्चे आपसे वही सीखते है जो अपने उनको सिखाया है मगर आपके बच्चे आपको वापस वही देते है जो अपने अपने माँ बाप को चुकाया है,
Mom Dad Status Quotes Shayari for Daughter & Sons
6. “आपको का ख्याल रखना और सही गलत में अंतर करना एक उचित तरीका हो सकता है! मगर माँ बाप के आदेश और उनके विचारो को अनदेखा करना उन सभी उचित चीज़ो को अनुचित कर देता है,
7. “इस दुनिया में आप किसी को अपने हिस्से की ख़ुशी दे सकते है! तो वो आपका औलाद होगा मगर आपको आपके औलाद से नही ये ख़ुशी सिर्फ अपने माँ बाप से ही मिल सकती है,
8. “मैंने अक्सर उनको भटकते देखा है जो घर से माता पिता का दिल दुखा कर आये थे,
9. “रात के अँधेरे में कोई खुद को जला कर आपके भविष्य को उजागर करने के बारे में सोच सकता है! तो वो ईश्वर से भी ऊपर आपके जन्मदाता माता पिता ही हो सकते है,
10. “अगर आपने अपने बच्चो को कभी अकेला नहीं छोड़ा क्यों की वो अभी पूरी तरह तैयार नही खुद को संभालने के लिए,! तो जन्म देने वाले को कैसे अकेला छोड़ दिया वो भी तो खुद को अब संभल नहीं पाते होंगे,
-: I Love my Mom and Dad Quotes in Hindi :-
11. “ये दुनिया में कोई सबसे पहले प्यार और सम्मान का हक़ दार है तो वो आपके मम्मी पापा और उनकी परछाई तक है,
12. “जिसका कोई नहीं होता उसके भी माँ बाप होते है! मगर उसके जीवन में फिर भी कमी क्यों जिसके पास सबसे बड़ा संसार होते है,
13. “जब जब भूख लगी थी बचपन में खाना देने वाली माँ थी जब जब गिरा था राह में चलने में सहारा देने वाला बाप था,
अपने करीबियों और उससे भी ज्यादा अपने मॉम डैड को प्यार और सम्मान को सबसे पहले प्राथमिकता देने के विचारो को सदा ही बनाए रखने और उसको हर रोज सुबह सब याद रहते हुए कार्य करने और माँ बाप को खुश रखने और सुख सुविधा देने का प्रयास करने को प्रेरित करने में ये मॉम डैड कोट्स (Mom and Dad Quotes) सफल होगा, ऐसा हमारी टीम के द्वारा पेश किया गया हिंदी (Hindi) में जो सपको समझने और अपने आस पास के लोगो को समझने में कारगर होगा ऐसा उम्मीद है,
इसे भी पढ़ें:-
Inspirational DeskTops, Jobs Desktops!, News DeskTops!, News Here, Daily Shopping Board, SideHere.com, IFSC Codes Side Here,
The post Mom and Dad Quotes in Hindi | Being Both is My Life Missing Shayari appeared first on Daily Inspiration Board.