На информационном ресурсе применяются рекомендательные технологии (информационные технологии предоставления информации на основе сбора, систематизации и анализа сведений, относящихся к предпочтениям пользователей сети "Интернет", находящихся на территории Российской Федерации)

Daily Inspiration Board

3 подписчика

Broken Trust Quotes in Hindi | for Friendship and in Love Relationships


प्यार (Love Relationships) और दोस्ती (Friendship) में टुटा हुआ विश्वाश (Broken Trust) इंसान को तोड़ देता है उसी टूटे हुए दिल को जोड़ कर जीवन में फिर से खड़े होने को प्रेरित करने और किसी पर विश्वास करने से ज्यादा खुद पर यकीन दिलाने वाले कोट्स ब्रोकन ट्रस्ट (Broken Trust Quotes) आपके सामने हिंदी (Hindi) में प्रस्तुत है,


Don’t trust anyone

विश्वाश तो वही तोड़ता है जिसपर हम भरोसा करते है!

, जीवन में हम कई बार किसी को जाने बिना उसको अपना दोस्त बना लेते है!, किसी को बिना पहचाने उससे प्यार कर लेते है! जरुरत से ज्यादा विश्वास कर लेते है, हद से ज्यादा उम्मीदें लगा लेते है, और

उसको पूछते भी नहीं क्या तुम मेरे इस उम्मीदों को पूरा कर भी सकते हो,! या नहीं उसका टेस्ट भी नहीं लेते है! की क्या वो विश्वास बनाये रखने का प्रयास करेगा भी या नहीं!, कही उसका प्राथमिकता कुछ और तो नहीं ये सब जाने बगैर अगर हम किसी पर यकीन करेंगे उससे उम्मीदें लगाएंगे तो विश्वास टूटने का रिस्क तो बना ही रहेगा,

Don’t break anyone’s trust

इसी कारण हमारा दिल और विश्वाश जीवन में कई बार टूट जाते है!, और ऐसा एक बार होने पर कुछ लोग समझ जाते है अनुभव लेते हुए आगे के जीवन के लिए सिख जाता है! मगर कुछ लोग स्वभाव से ही मासूम होते है किसी पर भी भरोसा कर लेते है! भले ही पहले भी धोखा खा चुके होते है, लेकिन समय उनको भी सबक सिखा ही देता है!, बस थोड़ा ज्यादा देर लगा देता है, और जरुरत से ज्यादा तोड़ देता है,

और तब वो दुबारा खड़े होने में बहुत तकलीफ सहते है, कही आप भी तो वैसे ही गलतिया नही करते है! न किसी को बिना पहचाने बिना उसकी मर्जी के उससे उम्मीद तो नहीं कर बैठे है! एक बार रुकिए और जाँच करिए जीवन में फिर आगे बढिये सबके साथ ईमानदार रहिये,

डेली इंस्पिरेशन बोर्ड आपको खुद को अंदर से मजबूत बनाने और किसी पर भरोसा करने से पहले सोचने मगर खुद किसी का विश्वास कभी न तोड़ने को प्रेरित करता है इस ब्रोकन ट्रस्ट कोट्स (Broken Trust Quotes) के माध्यम से जो आपके अपने हिंदी (Hindi) भाषा में है इसका आनंद लीजिए और खुश रहिए,


Broken Trust Quotes in Hindi


1. “किसी पर आंखे बंद कर के बिना उसकी मर्जी के भरोसा करोगे हद से ज्यादा उम्मीद करोगे तो दिल टूटने का रिस्क तो रहेगा ही,


2. “भरोसा बनाये रखो रिस्ते इसी से चले है विश्वाश कमाये राखो जीवन की यही पूंजी होते है,


3. “शीश का कोई चीज़ टूटे तो आवाज बहुत होता है किसी का सर फूटे तो दर्द बहुत होता है मगर विश्वास टूटता है तो ये फीलिंग ही सबसे गजब होता है,


4. “बार बार भरोसे की बात करने वाले ही अक्सर भरोसा तोड़ जाते है!

तो उनका क्या भरोसा करना जो चुप चाप ही निकल हजाते है,


5. “लब से निकलने वाली किसी की हर बात विश्वास के लायक हो जरुरी तो नहीं कुछ मक्खन लगाने वाली भी बाते भी लोग करते है,


Broken Trust Quotes for Relationships in Hindi


6. “किसी भी रिश्ते की शुरुआत ही दोनों के आपसी भरोसे से होती है! मगर अक्सर ये टूट जाती है और यही इसके अंत का कारण भी होती है,


7. “झगड़ा करो हजार मगर बेईमान मत करना रिस्ता में खटास आजाये तो सामान सरे तोड़ कर गुस्सा निकल लो मगर विश्वास की नींव को हिला कर भरोसा मत तोडना,


8. “प्यार के रिश्ते अक्सर बिना किसी को बताए चुपके से बना लिया करते है और जब मन भर जाये तो चुपके से टोकड़ कर दर्द बहुत दिया करते है,


9. “रिश्ता निभाना है तो भरोसा कामना सीखो जीवन बिताना है तो खुशियां फैलाना सीखो, और जो सीखना बाकी है तुमको उसको किसी और को सिकलहने से खुद को रोकना सीखो,


10. “जब से जन्म लिया है ईश्वर ने बहुत से रिश्ते जन्म से ही दिया है मगर जो हमने बनाया है उसको तो मुझे निभाना है जो भरोसा बना कर उसको टूटने से बचाना है


Best Friend Broken Trust Quotes in Hindi For Friendship


Daily Inspiration Board :-

हमारे टीम के अपने अपने अनुभवों को शब्दों में पिरो कर आपके लिए! लाया हुआ ये ब्रोकन ट्रस्ट कोट्स (Broken Trust Quotes) हिंदी (Hindi) में आपको पसन्द आयेगा हमे ऐसा उमीद है,

साथ ही ये भी आशा करते है की आप जीवन में किसी पर जल्दी भरोसा ना ही करेंगे खुद को मजबूत बनाते हुए हर किसी को मौका नहीं देंगे कि कोई भी कभी भी आकर आपका भरोसा तोड़ कर आपको हर्ट कर के रुला दे और फिर रोता हुआ छोड़ कर चला जाये,

तो खुद के भावनाओ पर काबू करते हुए इंसान को समझने की कोशिश करिये लेकिन उससे भी ज्यादा जरुरी बात ये होगा की अगर अपने किसी को भरोसा दिलाया है तो कभी किसी का भरोसा नहीं तोडना,

ये विश्वाश ही तो है जो टूटने के बाद इंसान को तोड़ देते है! तो जीवन को मस्ती और खुशी से बिताइये मगर किसी के विश्वास टूटने का जरिया खुद को कभी ना बनने दे! किसी के दुखो की वजह बनने से रोके और हमेशा सावधान रहे,


इसे भी पढ़ें:-


Inspirational DeskTopsJobs Desktops!News DeskTops!, News HereDaily Shopping BoardSideHere.comIFSC Codes Side Here,


The post Broken Trust Quotes in Hindi | for Friendship and in Love Relationships appeared first on Daily Inspiration Board.

Ссылка на первоисточник
наверх