बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों से अपने को Daughters day पर इन को बधाई देने ही नहीं बल्कि बाकी के दिनों में भी उनके भावनाओं को समझने और उनके मन और उनके आज़ादी को महत्व देने पर विचार करने को प्रेरित करने वाले मेरी बेटी कोट्स (Meri Beti Quotes) बेटियाँ शायरी (Betiya Shayari) मेरी बेटी पर सुविचार और Thoughts Status छवि के साथ With Image हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में (In both Hindi and English languages),
Beti Quotes in Hindi-With Images

“बेटियॉँ भी उड़ना चाहती है जीवन के उचाई को छूना चाहती है, इन्हें रोको नही, इनको अपनी क्षमताओं के आधार जिंदगी की राह में रुकावट बन कर टोको नहीं।

“बेटी घर की लक्ष्मी है बोल कर दौलत की तरह छिपा कर रखने वालो बेटी सिर्फ घर की लक्ष्मी ही नहीं घर की सदस्य भी होती है,

“बेटियों की मुस्कान जैसे सूरज और चाँद, सलामत रहे उनकी ये प्यारी हँसी यही दुआ है कोई ना आयें आँच,

“एक छोटी सी बात पर उदास हो जाया करती थी, मेरी बेटी मुझसे कुछ नहीं छुपाया करती थी,! मगर दूसरा कोई आहत न हो जाये सोच कर अपने दर्द को अंदर ही दबाया करती थी,

“वो आँखों में चमक वो मुस्कान बहुत निराला था, ऐसी हँसी देखि तो हजार बार थी मगर ये लाखों में भी सबसे प्यारा था.
Beti Shayari | Daughters day Quotes in Hindi

“बाल थे उसके घुंघराले चाल थे उसके निराले दौड़ के तब भी वो पास मेरे आ जाया करती थी जब अपने पैर भी उससे नहीं जाते थे संभाले,

“बाप के लिए बिटिया सबसे प्यारी होती है, उसकी आंखे हो छोटी भले पर उसमे ही उस बाप की दुनिया सारी होती है,

“माँ और बाप के बीच में एक परी आ जाती है! उसके नन्हे कदमों से चारों तरफ हरियाली छा जाती है,! जो ख़ुशियाँ निराश हो कर दूर जाने लगी थी वो फिर से दौड़ी वापस चली आती है,
Meri Beti ke liye shayari Quotes in hindi

“सोते समय रजाई में उसकी आँखें बंद हो जाइए में, उसकी खूबसूरती अजूबा सा लगता है!, कही न देखा है और कही न दिखेगा ऐसा चेहरा सा लगता है,

“खेल रहा था बेटा ले कर हाथ में खिलौना छोटा कोई, बेटी भी बगल में खड़ी सोच रही थी उसे भी दिलाएगा कोई!, क्यों ऐसा कर देता है कोई बेटे को कुछ और और बेटी कोई कुछ और हक़ देता है कोई,
Daughter thoughts in hindi and english

“ये मासूम चेहरा मुझे मेरे बचपन की याद दिलाती है, जो गुम सा हो गया था उन यादों से फिर से मिलाती है,

“बेटियाँ सदा ही बेमिसाल होती है वो ही किसी की माँ तो किसी बच्चे की भी माँ होती है! उनका सम्मान करो उनसे प्यार करो,

“बेटी जब छोटी हो तो बाप का मन मोह लेती है! और जब बड़ी हो जिये तो बाप ही नही देखने वाले का भी दिल जीत लेती है,

“तुम मेरी जिने जी वजह तब बन गयी जब हमे आशा छोड़ दिया था,! मेरी बिटिया तुमने मुझे वो ख़ुशियाँ फिर लौटा दी है जो मैंने पाने की जिज्ञासा छोड़ दिया था,

“जिसे खुद ना आता था वो मेरे बाल बनाती है, जब चल न पाती है तो दौड़ के मेरे ही पास आ जाती है!, मेरे लड़खड़ा रहे मन को फिर से चंचलता सिखाती है.
Betiyan one line quotes in Hindi
“बेटी ही असली जीवन की पूँजी है जो कभी धोखा नहीं देगी
“Betty is the capital of real life which will never cheat
“बेटियां लक्ष्मी है ऐसा तो सभी जानते है मगर बेटी सबसे अनमोल है ये भी तो जान लो,
Daughter Lakshmi is all know, but the daughter is the most precious.
“जो सदा आपको बिना सर्त के सम्मान दे अपनी मर्यादा और आपकी इज्जत का ध्यान दे वही तो होती है बेटियां,
Who always respected you without giving attention to your dignity and your respect, the daughters,
बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों से मेरी बेटी पर सुविचार
बेटियां घर की शान होती बेटियां घर की लक्ष्मी होती है! और मेरी बेटी तो दुनिया सबसे प्यारी और अच्छी संस्कारी बेटी है! इसको सारी ख़ुशी मिले भगवन से यही प्राथना है, ये बात तो हर कोई करता है हर माँ बाप करते है!, बेटी को देवी तो बना देते है मगर उसको इंसान की तरह जीने तक नही देते है!, उसके ऊपर जरुरत से ज्यादा पाबंदियां लगा देते है, उसकी आज़ादी छीन लेते है! बंद कमरे में स्वर्ग देने की बात करने वाले उसी भावनाओ को उसके जीते जी मार देते है,
अक्सर ऐसा ही हमारे समाज में देखने को मिलता है!, बेटी घर की इज्जत है, कहते हुए उसको छिपा कर रखते है! अरे बेटी तो न देवी है न इज्जद न ही दौलत है, वो तो बस एक इंसान है! जिसके पास आपही की तरह कुछ सामन्य इच्छाये है! कुछ सपने है कुछ अरमान है जीने के लिए दुनिया में उनको भी आजादी का हक़ है,
क्यों उनके साथ कैदियों की तरह बर्ताव होने लगता है! देवी बोल कर सिर्फ बद कमरे में ही पूजा जाता है क्यों इस तरह के दोहरापन होता है! हमारे समाज में, जो की किसी भी बेटी के लिए सुखद नही होता है,
बेटी पर सुविचार
जीवन में हर एक इन्सान को समान अधिकार होना चाहते चाहे लड़की हो या लड़का हो दोनों ही बराबर है! जितनी पाबंदियाँ लड़कियों के लिए होती है उतनी ही लड़कों के लिए भी होनी चाहिए!, और जितनी अजादिया लड़कों को मिलती है उतनी ही लड़कियों को भी मिलनी चाहिए!, जैसे अपने बहू और बेटी या पत्नी को पाबंदी में रखना चाहते है,
क्या आप खुद रह सकते है, क्या आप भी अपने अजादी से समझौता कर सकते है!, अगर नहीं तो बेटियों के साथ बहुओं के साथ या अपनी पत्नी या बहन के साथ भी ऐसा करना बंद करिये उनको अपने मर्यादा और अपने सभ्यता और अपने इज्जत का पूरा ख्याल होता है, उनके आजादी के साथ जीने का मौका दीजिए, उनको इंसान की तरह ही जीने दीजिये जैसे आप जीते है,
उनको अपने सपनों को पूरा करने का मौका दीजिए जैसे आप करते है!, उनको अपनी क्षमताओं को समझने और उनका पूरा इस्तेमाल करने का मौका दीजिए!, सिर्फ बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा ही काफी नहीं है!, बेटियो को आज़ाद छोड़ दो वो खुद को बचाने की क्षमता रखती है,
बेटियों की आज़ादी और उनके हक़ को महत्व देने को प्रेरित करने के उद्देश्य से ही हमारी टीम डेली इंस्पिरेशन बोर्ड आपके सामने हिंदी Hindi में मेरी बेटी कोट्स (Meri Beti Quotes) बेटी पर शायरी Shayari और बेटी के ऊपर सुविचार और बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों के माध्यम से आपके सामने रखते हुए आपको प्रेरित करना चाहता है और बेटी दिवस Daughters day पर सिर्फ उनको Status और thoughts के माध्यम से ही नहीं उनको आज़ादी दे कर बड़ा उपहार देने को प्रेरित करना चाहता है,
Slogans on beti bachao beti padhao in hindi
“बेटी बेटों से कम नहीं होती, बेटियां अंश है आपकी धन नहीं होती,
Daughter is not less than sons, daughters are not your money,
हमे आशा है की अपने अपनी मानसिकता को अपने बेटी के प्रति बदलने का अब बिचार बनाय होगा और अपने बेटी को अपने बेटे के बराबर सम्मान देने के ऊपर विचार करते हुए इसे अपने समाज के सामने उदाहरण बनाने के लिए अपना पहला कदम बढ़ाया होगा मेरी बेटी कोट्स हिंदी में जो आपके सामने प्रस्तुत किया गया था,
उस उद्देश्य को अपने सफल बनाया होगा, और इस कोट्स आपको अपने आस पास अपने करीबियों के साथ साझा करते हुए उनके मन में भी बेटियों के प्रति सकारात्मक बादलो लाने में मदद किया होगा ऐसा हम उम्मीद करते है,
इसे भी पढ़ें:-
- Will Power Quotes
- Yoga Quotes
- Life Goes On Quotes
- Tit for Tat Quotes
- Loser Quotes
- Broken Trust Quotes
- Dont Expect Quotes
- Education quotes
- Rakhi Quotes
- Raksha Bandhan Quotes
- Family Quotes in Hindi
- Waiting For You Quotes
Inspirational DeskTops, Jobs Desktops!, News DeskTops!, News Here, Daily Shopping Board, SideHere.com, IFSC Codes Side Here,
The post Beti Quotes in Hindi Daughters day Shayari, बेटी पर सुंदर लाइनें appeared first on Daily Inspiration Board.