На информационном ресурсе применяются рекомендательные технологии (информационные технологии предоставления информации на основе сбора, систематизации и анализа сведений, относящихся к предпочтениям пользователей сети "Интернет", находящихся на территории Российской Федерации)

Daily Inspiration Board

3 подписчика

Raksha Bandhan Quotes in Hindi | Wishes for Brother & Sister

रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) भाई और बहन के प्यार को जताने और उनके संबंधों को मजबूत करने और एक दूसरे के साथ जीवन भर खड़े रहने को प्रेरित करने वाले क्वोट्स (Quotes) आपके अपने भाषा हिंदी (Hindi) में आपको अपने भाई बहन (Brother & Sister) के साथ साझा करे उनको विश Wish करे,


Brother Sister Relationship

भाई बहन दोनों एक दूसरे के लिए दोस्त भी होते है और कभी कभी तो दुश्मन हो जाते है!

आपस में बहुत झगड़ते रहते है मगर एक दूसरे को प्यार भी बहुत करते है!, कुछ छोटे छोटे बात पर बहस करना किसी भी मामूली चीज़ों के लिए! जिद करना हमे चाहिए हमे चाहिए रटते हुए एक दूसरे से छीन लेना कभी भी एक दूसरे से प्यार और इज्जत से बात न करना आपस के चिढ न होने के बाद भी एक दूसरे को चिढाते रहना ये सभी चीज़ें बहन भाई के बीच आम बात होता है पुरे साल होता है,

मगर रक्षा बंधन साल का एक इकलौता त्यौहार होता है! जिस दिन दोनों एक दूसरे की रक्षा करने सम्मान करने और एक दूसरे को खुश करने के बारे में सोचते है!, भाई के कलाई पर बहन राखी बांधते हुए उसकी रक्ष करने की ईश्वर से प्राथना करती है,

वही भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है! जब कभी भी उसकी बहन मुसीबत में होगी वो उसकी रक्षा करेगा उसके साथ खड़ा रहेगा इस वचन के साथ उसको कोई अपने सहूलियत के अनुसार तोहफा देता है एक दूसरे को मिठाई खिलाते है! और इस त्यौहार को ख़ुशी ख़ुशी मनाते है, पुरे साल की लड़ाई झगड़ा भूल जाते है,

रक्षाबंधन पर अनमोल सुविचार, Enjoy it

ऐसे ही भाई बहन के प्यार और खुशियों को बढ़वा देने और उनको विश करने वाले रक्षा बंधन कोट्स (Raksha Bandhan Quotes) हिंदी (Hindi) में भाई और बहन दोनों के लिए Daily Inspiration Board की टीम प्रस्तुत कर रहा है,

ताकि दोनों अगर एक साथ है! तो अपने प्यार को जताने के लिए उनकी आँखों का आमने सामने होना ही काफी होता है!

पर अगर दूर है तो एक दूसरे को कोट्स कैप्शन और शायरी स्टेटस,! के माध्यम से उन तक अपने फिलिन पंहुचा कर उनको उनका वचन याद दिलाते रहे और खुशियाँ फैलाते रहे,


Short Quotes on Raksha Bandhan in Hindi


1. “भाई बहन का प्यार सबसे निराला है कभी झगड़ा कभी प्यार तो कभी मुँह पर ताला है, जब वो साथ हो तो तकरार हद पार है, जब दूर हो तो जैसे मन उदास है,


2. “रक्षा बंधन बहुत ही प्यारा त्यौहार है जिसमे भाई की झाडा और साथ में प्यार है


3. “बहन ने कभी कहा नही तुम मेरे लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट हो, पर उसने दूर जाने के बाद ये हर वक़्त जताया है कि तुम ही मेरे लिए इम्पोर्टेन्ट हो,


4. “मार पिट कर के भी जो रक्षा करे वो रिश्ता भी बहन का है! उम्मीद तोड़ देने के बाद भी जो एक दूसरे से न रूठे वो भी बहन का प्यार है,


5. “मैंने बचपन से उसके साथ समय बिताया है कभी मार् के तो कभी चीज़े छीन कर रुलाया है! मगर फिर भी रक्षा बंधन पर उसने मुझे राखी बांध कर हर खतरे से बचाया है,


Raksha Bandhan Wishes Quotes for Brother & Sister in Hindi


6. “अबकी बरस तुम दूर हुए तो क्या हम साथ न मिलने को मजबूर हुए तो क्या. मेरी दुआएं तुम्हारे साथ है मन में बहुत झगड़ा मगर दिल में हद से ज्यादा प्यार है,


7. “झगड़ा चाहे सौ बार करूँगा हर पल चाहे परेसान करूँगा हप्ते भर एक फ़ोन का कर के भी हर वक़्त बस तुम्हे याद करूँगा मेरी बहना मै तुम्हे बहुत प्यार करूँगा,


8. “आये जब जब रक्षाबंधन का त्यौहार, आये भाई को बहन की याद, क्यों की वही तो है जो करती है, हर पल राखी बांधने का इंतज़ार,


9. “रक्षा का वादा करने वाले तुम मेरे भाई, मुझसे हमेशा झगड़ा करने वाले तुम मेरे भाई, जब भी तुम साथ होते हो करेते बहुत लड़ाई तुम मेरे भाई, मगर दूर जाने पर याद बहुत सताई तुम मेरे भाई,


10. “रोना कितना भी आये न मिलने पर तुझसे मगर खुश रहो तुम यही दुआ करते है!, भेज कर राखी तुम्हारे पते पर हम तुम्हारे रक्षा का फरियाद करते है,


Happy Raksha Bandhan Wishes Quotes in Hindi


11. “रिश्ते तो खून का है मेरी बहना दोस्ती का प्यार का है मेरी बहना, ईश्वर से हर वक़्त बस मुझे यही है कहना, रखे तुम्हारा ख्याल और तुम हमेशा खुश रहना,


12. “वो साल एक दिन सावन महीने का आखिरी दिन कुछ खास है, हाथ में बहन के भाई का हाथ है बांध कर राखी रक्षा करवाने की आश है,


13. “मुबारक हो तुम ये सावन का महीना जब गर्मी भी हो और बारिश में पसीना मगर जब तुम आती हो लती खुशिया और रागुल्ला छेना


14. “बहुत खूब लगती है मेरे हाथ में बंधी ये राखी जो बहुत ही दुआओ से है! तुमने बाँधी, ईश्वर से दुआ है तुम्हारे जीवन में आये खुशियो की आंधी,


15. “मेरी कमजोरी को अच्छे से जानती है मेरी काबिलियत को बखूबी पहचानती है! मगर मुझ से बिना बोले हर वक्त मेरी खुशिया मानती है वो है मेरी बहन जो सब जानती है


Daily Inspiration Board

हमें उम्मीद है की आपको अपने बहन या भाई के प्यार को समझते हुए उनकी इच्छाओं को समझते हुए! उनकी खुशियों को समझते हुए इस रक्षा बंधन के त्यौहार एन्जॉय करने और उनको इस रक्षा बंधन कोट्स (Raksha Bandhan Quotes) के द्वारा विश करने से पीछे नहीं हटेंगे! एक दूसरे के साथ मिल कर त्यौहार का भरपूर आनंद लेंगे एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए! एक दूसरे का साथ निभाने के वचन देते हुए हमेशा साथ खड़े रहने और एक दूसरे की रक्षा करने के विचार को बढ़ावा देंगे,

यही डेली इन्स्पीरेशन बोर्ड की टीम आशा रखते हुए आपके अपने भाई बहन के लिए ये रक्षा बंधन कोट्स (Raksha Bandhan Quotes) हिंदी (Hindi) में प्रस्तुत किया है!, इसे एन्जॉय करिये और सभी को इस खास त्यवहार पर मिठाईया खिला कर विसेस भेजते रहिये,


इसे भी पढ़ें:-


Inspirational DeskTopsJobs Desktops!News DeskTops!, News HereDaily Shopping BoardSideHere.comIFSC Codes Side Here,


The post Raksha Bandhan Quotes in Hindi | Wishes for Brother & Sister appeared first on Daily Inspiration Board.

Ссылка на первоисточник
наверх