शिक्षा पर सुविचार और शिक्षा पर अनमोल वचन और स्कूल कोटेशन हिंदी Hindi में आपको शिक्षा Education के प्रति Quotes और थॉट के माध्यम से मोटिवेशन प्रदान करने के उद्देश्य से प्रस्तुत है, ज्ञान और शिक्षा हर किसी के लिए कितना महत्वपूर्ण है विद्यालय के छात्रों के लिए अच्छे विचार के जरिये हमारी टीम आपको प्रेरित करने का प्रयास कर रही है, महान व्यक्तियों के विचार और उदाहर भी आपके सामने प्रस्तुत कर के,
विद्यालय के छात्रों को शिक्षा पर महान व्यक्तियों के विचार ध्यान पूर्वक समझते हुए जीवन में लागू करना चाहिए! और अपने ज्ञान एजुकेशन का अस्त्र बढ़ाते हुए जीवन को बेहतरी के ओर ले जाना चाहिए,
Education Quotes in Hindi | हिंदी में शिक्षा उद्धरण

1“शिक्षा ही विकास की ओर बढ़ने वाला पहला कदम है, हर कदम पर काम आने वाला हथियार भी यही है,

2. “ज्ञान ही वो गंगा है जिसमें सारे अज्ञानता को मिटाने की और ज्ञान की दीपक जलाने की क्षमता है

3. “रात के अँधेरे में जब रौशनी न नजाए तो शिक्षा और ज्ञान ही है जो आपको संभालने के लिए आपके दिमाग में नए विचार लाये,

4. “सोच विचार से समझ मिलता है काम कर के अनुभव और लोगो के एक्सपेरिमेंट को पढ़ कर मिलता है शिक्षा और ज्ञान.

5. “शिक्षा को समझने वाला ही हर जगह पता है सम्मान क्यों की शिक्षा से ही बना कर रखता है वो अपना मान,
शिक्षा पर अनमोल वचन | Priceless word on education

6. “ज्ञान और जानकारी राह चलते मुसाफिर को भी मिल जाता है अगर वो उसकी तलाश करे तो,

7. “ज्ञान का दिया जलाने के लिए हथियार की जरुरत थी, माँ बाप ने खुद को बेंच दिया कलम कॉपी का जुगाड़ करते करते।

8. “हर चीज़ किसी देख कर करना या सीखना नक़ल नहीं कहलाता है, ये भी ये तरीका शिक्षा लेने का भी है, जो आपको किसी ज्ञानी की नक़ल कर के ही मिलेगा।

9. “किताबी ज्ञान तो सब लेता है, लेकिन जो वास्तविक ज्ञान जीवन देता है वो जीवन के हर मोड़ पर आपके काम आता है,

10. “दुनिया का हर तकनीक हर हालत में काम आयें ना आयें मगर जीवन में बचपन का लिया ज्ञान भी बुढ़ापे में काम आता है, हर हालात में हाथ पकड़ कर पर लगाता है
सुविचार हिंदी मे शिक्षा पर | Though on education 2021

11. “स्कूल छोटा हो या बड़ा वंहा से मिलने वाला गया बड़ा होता है, अगर खेल खुद की इच्छा बचपन से ही हो तो किसी भी स्कूल का मैदान छोटा नहीं होता,

12. “किताबें वो नहीं बोलती जो आने वाले जीवन के कांड बोलता है, किताबें तो अतीत के किये गए एक्सपेरिमेंट और लोगो के समझ की राज खोलता है.

13. “गाडीतग्य सा कोई ज्ञानी नहीं, अतीत के इतिहास के पन्ने सुहानी नहीं, मन में चल रहे विचारों को विज्ञान के बस में भी है बतानी नही,

14. “एजुकेशन से नहीं इमोशन से दिल जीता जाता है मगर जीवन का जंग में एजुकेशन ही सबसे कारगर हथियार होता है.

15. “उसने किया पढ़ाई पर कोई काम नही आया ऐसा कहने वाला अभी बच्चा है, उसके पास अभी भगवान का भेजा दिमाग नही आया.
Quotes on Education in Hindi

16. “किसी का चेहरा और उसकी खूबसूरती देख कर शिक्षा या ज्ञान उसको नहीं मिलता है! ये तो उसकी मेहनत और लगन से उसे प्राप्त होता है,

17. “उदास चहरे भी मुस्कुराने लगते है अध्यापक से पूछे जाने वाले सवाल याद आने लगते है,

18. “कोई भी मजहब ज्ञान के पयमाने नही बदल सकते पर ज्ञान है! जो हर मजहब के मुस्कुराने के पैमाने बदल देता है,

19. “अध्यापक हर एक बच्चे के ऊपर बराबर मेहनत करता है! पर ज्ञान उस बच्चे की मेहनत के आधार पर उसको मिलती है,

20. “बच्चो से मेल जोल रखते हुए ही बच्चे के मानसिक्ता का ज्ञान होता है और उनके ज्ञान का अंदाजा भी,
Quotes Education Status in Hindi
शिक्षा पर सुविचार हिंदी मे विद्यालय के छात्रों के लिए
शिक्षा पाने के लिए हम सभी को मोल चुकाना पड़ता है पर शिक्षा अनमोल होता है!, विद्यालय के छात्र अक्सर शिक्षा को समझने में गलती करते हुए शिक्षा को ग्रहण करते,! उनको लगता है शिक्षा बस हमे नौकरी पाने में मदद करता है और अपनी छवि चमकाने में मदद करता है!, उनको लगता है की शिक्षा किताबों को रट कर याद कर लेना ही है,
उन्हें बस बिताबी ज्ञान ले कर एग्जाम देना समझ आता है और एग्जाम में अच्छे नंबर लाना समझ आता है! क्यों की यही आने वाले समय में काम आएगा कि आपके मार्क शीट पर कितने नंबर है!, और कितनों को तो ये भी नही लगता उनको लगता है की शिक्षा और पढ़ाई किसी काम का नहीं है
मेरे पापा ने भी तो बहुत पढाई किया था पर क्या हुआ उनका वो कुछ भी तो नहीं करते क्या फायदा हुआ इतनी पढ़ाई का हम इतना मेहनत करे और हम भी इन्ही की तरह या तो कोई छोटा मोटा दुकान चलाये,! या फिर खेती बाड़ी ही सम्भाले जाके तो फायदा क्या इतनी मेहनत का!, ऐसे विचार भी रखने वाले कुछ छात्र होते है,
मैंने अक्सर देखा है, लेकिन शिक्ष सिर्फ इतना ही नही है! की यंहा एग्जाम में अच्छे नंबर ला कर नौकरी पा लेना शिक्षा सिर्फ इतना ही नहीं है! की लोगो को अपनी डिग्री दिखा कर अपनी छवि चमकाने, शिक्षा इससे कही ज्यादा महत्वपूर्ण है और असरदार है! हम सभी के लिए हम सभी के जीवन में, शिक्षा है क्या पहले ये आपको समझना चाहिए,
शिक्षा है क्या? (What is education)
अगर आप कोई भी काम करने जाते हो जीवन में तो आप उसमे नए होते है! और अगर उसके बारे में पहले से कुछ नहीं जानते तो आपको उसको समझने में थोड़ा समय लगेगा और उसके सारे पहलुओं को समझते हो उसे अनुभव ले कर उसमे सफल होने में काफी समय लग सकता है!, लेकिन जितना अनुभव अपने लिया है सीखा है,
उसको अपने आने वाली पीढ़ी को बता देना की यंहा पर इस काम के ऐसे दिक्कतें आती है! और उसको इस तरह से मैंने सामना किया और मैं सफल नहीं हुआ फिर मैंने इस तरह से प्रयास किया,! और सफल हो गया तो आपकी आने वाली पीढ़ी वंहा से शुरू नहीं करेंगे जंहा से अपने सुरु किया था,! वो वंहा से शुरू करेंगे जंहा अपने ख़त्म किया है, इसी से विकास का पहिया आगे बढ़ता रहेगा,
यानि कि पिछले किये गए एक्सपेरिमेंट और शोध और अनुभव से,! अपने आने वाली पीढ़ी अपने बच्चों और अपने छात्रों को अवगत करा देना,! और उसके बाद उससे आगे कुछ करते हुए अनुभव लेने की प्रेरणा देना ही शिक्षा है!, आप हर काम को शुरू से करेंगे तो आप भी उतना ही आगे जा पाएंगे! जितना आपके पूर्वज आगे आ पाये है,
लेकिन आपके पूर्वजों ने आपके पीछे किये हुए हर अनुभव और ज्ञान से आपको अवगत करा दिया तो आप उसके आगे काम करते हुए और ज्यादा आगे जायेंगे,! इसी तरह से ज्ञान और अनुभव और शोध एक्सपेरिमेंट को अपने आने वाली पीढ़ियों के अंदर ट्रांफर करने की प्रक्रिया ही शिक्षा है,
शिक्षा को गंभीरता से लें, (Take education seriously)
इस लिए पढ़ाई को ज्ञान को और शिक्षा को गंभीरता से लेना चाहिए ये हर किसी के लिए हर उम्र के लिए महत्वपूर्ण है! और खास कर विद्यालय के छात्रों के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है उन्हें गंभीरता से लेने की जरुरत होनी चाहिए
पढ़ाई और ज्ञान को बढ़ाने में गंभीरता दिखाने और उसका महत्व को समझाने के उद्देश्य से ही हमारी टीम डेली इंस्पिरेशन बोर्ड आपके सामने एजुकेशन कोट्स (Education Quotes) हिंदी (Hindi) में शिक्षा पर अनमोल वचन, सुविचार, स्कूल कोटेशन, विद्यालय के छात्रों के लिए अच्छे विचार प्रस्तुत कर रहा है,
आपको इसका आनंद लेना चाहिए अपने करीबी दोस्त मित्र,! या फिर अपने आने वाली पीढ़ियों को शिक्षा का सही अर्थ समझने में मदद करना चाहिए,
हमारी टीम को आशा है की हमारे द्वारा प्रस्तुत किया गया ये शिक्षा कैट्स Education Quotes हिंदी (Hindi) में आपको पसंद आया होगा और अपने शिक्षा को गंभीरता से लेने के लिए सभी को प्रेरित किया होगा,
इसे भी पढ़ें:-
- Loser Quotes
- Mask Quotes
- Perfection Quotes
- Surprise Quotes
- Shadow Quotes
- Will Power Quotes
- Life Goes On Quotes
- Tit for Tat Quotes
- Loser Quotes
- Broken Trust Quotes
- Dont Expect Quotes
- Rakhi Quotes
- Raksha Bandhan Quotes
- Family Quotes in Hindi
- Waiting For You Quotes
Inspirational DeskTops, Jobs Desktops!, News DeskTops!, News Here, Daily Shopping Board, SideHere.com, IFSC Codes Side Here,
The post Education quotes in Hindi | शिक्षा पर अनमोल वचन, सुविचार, कोटेशन-2021 appeared first on Daily Inspiration Board.