दुखी (Sad) लड़कियों (Girls) के चेहरे पर ख़ुशी (Happy) और चमक ला कर उनके मुरझाए हुए चेहरों को खजिलाने और दूखीपन को भागने वाले कोट्स (Quotes) हिंदी (Hindi) में आपके सामने प्रस्तुत है,
लड़किया दिल से बहुत मासूम होती और समवबेदनशील होती है! उनको कोई भी बाते बहुत ज्यादा लगती है उनके दिल पर अगर वो उनके किसी करीबियो के द्वारा कही गयी होती है!
या किसी अपने द्वारा किया गया होता है, तो उनके नाजुक दिल को ठेस लग ही जाता है! ये उनकी कमजोरी नहीं होती उनका स्वाभाव होता है, पर दुःख सुख तो जीवन का अटूट हिस्सा हैअगर आप किसी से उम्मीद करेंगी तो आपके उम्मीदो के अनुकूल न होने पर दिल दुखना तो आम बात है! ये सबके साथ होता है आपको इससे निराश नहीं होना चाहिए! आप इतना समझ लो कि इंसान आपकी उम्मीदों को पूरा करने की छमता नहीं रखता तो क्या हुआ आप अपने आप खुद से उम्मीद करिये और उसको पूरा करने के लिए किसी पर आश्रित मत रहिये!, औरते लड़किया महिलाये किसी भी प्रकार से आज के ज़माने के किसी से कम नहीं है!, तो आपको अपने जरूरतेऔर सपनो को पूरा करने के लिए किसी पर निर्भर रहने की जरुरत नहीं है,
Girls get sad when they are in a relationship with someone
कई बार हम किसी व्यक्ति से इमोशनली जुड़ जाते है! उसको अपने दिल और जीवन के अटूट हिस्से बना लेते है! तो उसके द्वारा किया हर एक चीज़ आपको कभी ख़ुशी तो कभी दुःख देगा ही लेकिन अगर वो जानबूझ कर नहीं कर रहा है!, तो आपको दुखी नहीं होना चाहिए उसको अपने दिल की बातों को खुल कर बताना चाहिए! और उसको एक और मौका देना चाहिए!, लेकिन उसके बाद भी कोई बार बार आपको तकलीफ देने वाले काम करता है! और ये उसकी जानकारी में होता है तो आपको उससे दूरी बना लेना चाहिए,
आपके जैसी ही लड़कियों (Girls) को अपने दुःख (Sad) से ज्यादा सुखी और ख़ुशी पर ध्यान लगाने को प्रेरित करें वाले कोट्स (Quotes) हिंदी (Hindi) में मिलेगा यंहा एन्जॉय करिये और अपने दुःख भूल जाइये खुश रहिये,
Sad Quotes for Girls in Hindi | To Make Them Happy
1. “सुख दुष के सागर से कुछ मोती उठा के आओ, जो बीत गया उस पल से की पोथी उठा के आओ, मौज करो जीवन में जो दिल दुखाए उसकी बात छोटी बुला के आओ,
2. “जो टूट जाये वो लकड़ी है लड़की नहीं जो जोड़ दे दिलो को वो लड़की है लकड़ी नहीं
3. “मुश्किल से करती है लड़किया उम्मीद किसी से और अगर एक बार टूट जाये तो डरती है फिर करने विश्वाश किसी पे
4. “जो इज्जत न दे लड़कियों को वो माँ बहन की प्यार का भी हक़दार नही जो तकलीफ बहुचाये किसी की बेटी को उसको लक्ष्मी जैसी बेटी का बाप कहलाने का अधिकार नहीं,
5. “जो जीवन दे वो महिला जो जीवन का परम सुख दे वो माजिला जो जीवन के अंतिम समय तक साथ से वो महिला जो जीवन की रक्ष के लिए दुआएं दे वो महिला और वही दुखी क्यों है,
लड़कियों Girls के दुःख Sad को कम करनेऔर उनके मन को खुशनुमा Happy और उनके चेहरे को खिला देने वाले कोट्स Quotes आपको पसंद आये होंगे ऐसा हमें उम्मीद है
अपनी राय को कमेंट बॉक्स में कमेंट करे और कोई भी इससे संबंधी सवाल सुझाव और संदेह हो तो वो भी करे बिना झिझक के,
डेली इन्स्पीरेशन बोर्ड की टीम आपके सभी सुझाव सवाल का सम्मान करता है!
और आपके संदेह को मिटाने का प्रयास भी करता हैइसे भी पढ़ें:-
- Anniversary Quotes
- Mother Quotes
- Personality Quotes
- Bad Boy Quotes
- Tiger Quotes
- Emotional Quotes
- Anniversary Quotes
- Mango Quotes in Hindi
- School Memories Quotes
- Truth of Life Quotes
- Dhoni Quotes in Hindi
- Lord Shiva Quotes
- Quotes on Misunderstanding
Inspirational DeskTops, Jobs Desktops!, News DeskTops!, News Here, Daily Shopping Board, SideHere.com, IFSC Codes Side Here,
The post Sad Quotes for Girls in Hindi | Unhappy Girl Caption to Make Them Happy appeared first on Daily Inspiration Board.